राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी फोन करके दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल (112) को इस संबंध में एक कॉल आया था. एक अधिकारी के मुताबिक, पुणे पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. वह मुंबई धारावी में रहता है. पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है.
आरोपी का नाम राजेश है. उसकी उम्र 42 साल बताई जा रही है. वह पेशे से वार्ड बॉय का काम करता है. वह मुम्बई के धारावी इलाके में रहता है. उसकी पत्नी भी एक प्राइवेट फर्म में नौकरी करती है. बताया जा रहा है कि आरोपी की 2 साल पहले शादी हुई थी. वहीं, धमकी को लेकर पत्नी और अन्य परिजनों का कहना है कि वह शराब के नशे में किसी को भी गाली देता है. जिस वक्त आरोपी ने कंट्रोल रूम के नम्बर 112 पर कॉल किया, उस वक्त वह पुणे में था. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे हिरासत में ले लिया. सूत्रों के मुताबिक, नागपुर कंट्रोल (112) को ये कॉल आई थी. इसके बाद मुम्बई पुलिस को उन्होंने सूचित किया था.मुम्बई पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो धारावी में उसके घर पर ताला बंद था. हालांकि, इस मामले में अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बीती रात सबसे पहले 112 पर फोन कर बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है. उसने एंबुलेंस की मांग की. फिर आरोपी ने दोबारा फोन मिलाया और सीएम शिंदे को उड़ाने की धमकी देने लगा. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, घटना के संबंध में आरोपी के परिजनों से भी बात की गई है. पुलिस के मुताबिक, परिजनों का कहना है कि शायद आरोपी ने नशे में इस तरीके की घटना को अंजाम दिया.
अयोध्या आए थे सीएम शिंदे
सीएम शिंदे हाल ही में महाराष्ट्र से अयोध्या दौरे पर आए थे. यहां इन्होंने रामलला के मंदिर में भगवान के दर्शन किए थे. शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र सरकार के कई अन्य मंत्री भी अयोध्या पहुंचे थे. बताया गया कि पार्टी के सांसद और विधायक सहित करीब 3000 शिवसैनिक भी शिंदे के साथ आए थे. दरअसल, सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे अयोध्या में अपने शिवसेना के सांसद और विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. शिंदे ने लखनऊ जाकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी.
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu