अमरावती शहर में यहां की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने आज 11 हजार लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पठन किया. इस दौरान अपने जेल की दिनों को याद करते हुए नवनीत राणा थोड़ी भावुक हो गईं और साथ ही उद्धव ठाकरे पर हमलावर भी नजर आईं.
सांसद नवनीत राणा ने कहा, ‘राम भगवान ने अच्छे अच्छों का घमंड मिट्टी में मिला दिया है, उद्धव ठाकरे तुम किस खेत की मूली हो.’ साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘उन्हें जेल में ‘यातना’ का सामना करना पड़ा, लेकिन इससे उनका विश्वास नहीं टूटा.’
गुरुवार को हनुमान जयंती और अपने जन्मदिन के अवसर पर सांसद नवनीत राणा ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे का अहंकार टिकेगा नहीं. सांसद नवनीत राणा ने कहा, ‘एक साल पहले तत्कालीन उद्धव ठाकरे सरकार ने हमें केवल हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए 14 दिनों के लिए जेल में डाल दिया था. एक महिला प्रतिनिधि के साथ अन्याय हुआ, जेल में प्रताड़ित किया गया. मेरे बच्चे मुझसे पूछ रहे थे कि तुमने क्या अपराध किया, लेकिन निर्मम उद्धव ठाकरे सरकार केवल हमसे बदला लेना चाहती थी.’ भाषण के दौरान उनके आंसू छलक पड़े.
वीर हनुमानजी खंडेलवाल मैदान में हुआ कार्यक्रम
गुरुवार को बडनेरा मार्ग स्थित वीर हनुमानजी खंडेलवाल मैदान में श्री हनुमान जयंती के साथ-साथ सांसद नवनीत राणा के जन्मदिवस पर सामूहिक हनुमान चालीसा पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वे बोल रही थीं. इस कार्यक्रम में विधायक रवि राणा सहित बड़ी संख्या में युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
बता दें कि अमरावती से निर्दलीय सांसद और उनके पति और विधायक रवि राणा को पिछले साल अप्रैल में मुंबई में ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए बुलाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था.