रीवा। (एजेंसी)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर गायों की हड्डियां और कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। इस बार रीवा जिले के चोरगड़ी गौशाला में मृत गायों की हड्डियां और कंकाल मिले हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। बताया जाता है कि यह गौशाला रायपुर कचुर्लियान ब्लॉक में बनी हुई है। इसको चलाने की जिम्मेदारी पंचायत के ऊपर है। बताया जाता है कि ठंड के दौरान कई गायों ने दम तोड़ दिया। इस दौरान गौशाला चलाने वालों ने मरी हुई गायों को पीछे स्थित तालाब में फेंकना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ ही दिन के बाद इस तालाब से असहनीय बदबू फैलने लगी। इसके बाद गड्ढे खोदकर गायों का शव उसमें दफना दिया गया।
कांग्रेस ने उठाया सवाल
वहीं कांग्रेस ने इसको लेकर सवाल उठाया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है कि छतरपुर, गुना, विदिशा, बैरसिया, इंदौर और खंडवा के बाद अब रीवा जिले की चोरगडी गौशाला में मृत गायों की हड्डियां और कंकाल मिले। उन्होंने आगे लिखा शिवराज सरकार में कई मामलों में देश में शीर्ष पर प्रदेश का नाम, लगता है कि अब गौमाताओं की मौत के मामले में भी देश में शीर्ष पर आएगा।