नई दिल्ली.
मोदी सरकार ने किसानों की इनकम और तिलहन फसलों के उत्पादन बढ़ाने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. देश के 15 राज्यों के करोड़ों किसानों को अब 8 लाख से ज्यादा सरसों के बीज किट्स फ्री में बांटने का फैसला किया गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, त्रिपुरा, असम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा के विभिन्न जिलों में ये बीज किट अब बांटे जाएंगे. बता दें कि मोदी सरकार ने इसके लिए 1066.78 लाख रु.आवंटित किए हैं. बीते सोमवार को ही इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश के मुरैना और शोयपुर जिले से इसकी शुरुआत कर दी.
मोदी सरकार का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय खाद्य-सुरक्षा मिशन-ऑयल शीड व ऑयल पाम योजना के तहत शुरू किया गया है. इसका मकसद है किसानों का इनकम को बढ़ाना और तिलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाना. देश के 340 जिलों को इसके लिए चुना गया है. इन जिलों में केंद्र सरकार की तरफ से 8 लाख से ज्यादा सरसों बीज के मिनीकिट बांटे जाएंगे.