अपार्टमेंट में चल रहे देह व्यवसाय का पर्दाफाश

नागपुर।(नामेस)। बेलतरोड़ी पुलिस थाने के जयंती नगरी स्थित एक रिहायशी अपार्टमेंट में चल रहे देह व्यवसाय का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने किया है. गोपनीय जानकारी मिलने के बाद छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से एक पीड़ित युवती को भी छुड़ाया गया है. आरोपी के खिलाफ बेलतरोड़ी पुलिस थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें आगे की जांच जारी है। क्राइम ब्रांच के सामाजिक शिक्षा विभाग की टीम को गोपनीय जानकारी मिली थी कि जयंती नगरी 3, बी विंग के फ्लैट नंबर 101 में नरेंद्र नगर, बेलतरोड़ी निवासी आरोपी सुबोध गोपाल वानखेड़े (60) पैसों का लालच देकर युवतियों से देह व्यवसाय करवा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने पहले बोगस ग्राहक भेजकर तस्दीक की और खबर सही पाए जाने के बाद छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया. इस समय उसके कब्जे से एक 27 वर्षीय युवती को भी छुड़वाया गया है. इस कार्रवाई के दौरान छुड़वाई गई युवती अनाथ है. आरोपी पैसों का लालच देकर उससे देह व्यवसाय करवा रहा था. इस कार्यवाही को डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में सामाजिक सुरक्षा विभाग की पुलिस निरीक्षक कविता ईसारकर पुलिस हवलदार अनिल अंबाडे, सिपाही भूषण झाड़े, संदीप चनगोले, मनीष रामटेके, महिला सिपाही रीना जाऊरकर ने मिलकर अंजाम दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *