अपराधियों पर क्राइम ब्रांच का सर्जिकल स्ट्राइक

नागपुर। (नामेस)।
शहर पुलिस ने धारदार हथियार और कट्टे-कारतूस की बरामदगी के लिए विशेष मुहिम चलाकर आर्म्स एक्ट के 30 मामले दर्ज कर 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से 31 हथियार बरामद किए गए. तीन दिनों से चल रही इस मुहिम से अपराधियों की दीपावली संकट में आ गई है. शहर पुलिस ने 24 अक्तूबर से अपराधी और अवैध धंधों के खिलाफ विशेष मुहिम चला रखी है. 24 अक्तूबर को क्रिकेट सट्टेबाज, 25 अक्तूबर को मादक पदार्थ तस्कर तथा 27 अक्तूबर को अवैध हथियार के खिलाफ मुहिम चलाई गई. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार तथा सह आयुक्त अश्वती दोरजे के निर्देश पर सह पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के डीसीपी चिन्मय पंडित ने इस मुहिम में क्राइम ब्रांच के सभी दलों के अलावा 33 थानों ने अपने-अपने इलाकों में अपराधियों की धरपकड़ आरंभ की. इस दौरान एमआईडीसी थाना परिसर में डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए जुटे पांच अपराधियों को हथियार सहित पकड़ा गया. रात 12 बजे तक चली इस मुहिम में 30 मामले दर्ज कर चाकू, तलवार आदि 30 हथियार बरामद किए गए. इन मामलों में 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस मुहिम के दौरान सक्करदरा में एक मादक पदार्थ तस्कर को भी पकड़ा गया. . मुहिम में वाड़ी थाने का दिनेश उर्फ दादू सुखदेव लांजेवार (31), एमआईडीसी का विजय उर्फ गोलू दिलीप मोरे (22), राजेश गौतम तलवारे (32), दीपकसिंह उर्फ काल्या सुनीलसिंह (27), बलेंद्र राधेश्याम मानेश्वर (28), दीपक प्रताप बिस्ट (26), शिव पंचेश्वर, सुरेश उर्फ अंडा, सीताबर्डी थाने का नंदराम शंकर परतेकी (35), विशाल उर्फ सलमान संजय मेश्राम (25), यश विष्णु गोनीकर (18) तथा धंतोली के मो. अतीक मो. रफीक (23)  गिरफ्तार   है.  अंबाझरी थाने के गजानन राजू कनेसर (24), सूरज विजय रामटेके (24), आदित्य सुरेश मसालकर (33), शैलेष सुधाकर काले (21), अविनाश भीमराव वाघमारे (36), सदर के मनोज उर्फ मन्नू मोहम मसराम (36), तहसील के अब्दुल रशीद खलीद (28), दीपक कुशलाल चक्रधरे (32), हर्षल सुधाकर खोत (28), शांतिनगर के नरेंद्र उर्फ बाली चिंतामन बोकड़े (19), बादल सुधाकर बरमरकर (36), निखिल उर्फ मोंटी मुकेश मलिक (22), पांचपावली के गोविंद सिंह संतोष सिंह बावरी (26), नितिन गंगाधर बोरकर (21), इमामवाड़ा के रोहित उर्फ काल्या विक्की खोब्रागड़े (29), अजनी के नागेश उर्फ नागेंद्र पेंदाम (19), जरीपटका के रजत उर्फ प्रियांशु सहारे (26), कलमना के राजेश शारदाप्रसाद साहू (38), नीलकंठ उर्फ बंटी रामरतन तिवारी (23), जूनी कामठी के मो. ताहीर मो. इरशाद अंसारी (36), नई कामठी के दिलीप उर्फ बच्चा शंकर विश्वकर्मा (30) विशाल दुर्वास खोब्रागड़े (25), पारडी के गणेशराम उर्फ चिंटू राजेश कुर्वे (21) और यशोधरा नगर के जिशान खुर्शीद खान (23) को गिरफ्तार किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *