नागपुर। कोतवाली थानांतर्गत गणेशनगर के राजीव गांधी गार्डन के समीप 2 अपराधियों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. जब मदद मांगने पर रिश्तेदार पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला किया. मदद के लिए चीख-पुकार करने पर आरोपी भाग निकले.
पुलिस ने नेहरूनगर, तिरंगा चौक निवासी सुनील पांडुरंग ठवकर (46) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. जख्मी यश देवराव ठवकर (23) बताया गया रहा है. आरोपियों में गणेशनगर निवासी वैभव गणेश श्रावणे (28) और नारा-नारी निवासी श्रीरत्न उर्फ दादू फुले (22) का समावेश है.
यश पढ़ाई कर रहा है, जबकि सुनील क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 में कार्यरत है. रविवार की रात 10.45 बजे के दौरान यश गणेशनगर के राजीव गांधी गार्डन में गया था. दोनों आरोपी यहां शराब पीने बैठे थे. बगैर किसी विवाद के दोनों आरोपियों ने यश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट करने लगे.
यश ने तुरंत अपने चाचा सुनील को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी. सुनील मौके पर पहुंचे तो यश जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था. आरोपियों से उसे मारने का कारण पूछने पर दोनों ने सुनील के साथ हाथापाई शुरू कर दी. वैभव ने चाकू से उनकी गर्दन पर वार किया, लेकिन सुनील ने अपने हाथों से वार रोका. इसीलिए उनके हाथ में चोट लगी. सुनील ने मदद के लिए आवाज लगाई तो दोनों आरोपी भाग निकले.
उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और यश को उपचार के लिए अस्पताल ले गए. कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने वैभव को गिरफ्तार किया. वैभव और श्रीरत्न अपराधी बताए जा रहे हैं. दोनों के खिलाफ और भी मामले इससे पहले दर्ज होने की जानकारी है. हालांकि यश के बेहोश होने की वजह से विवाद का कारण पता नहीं चला है. कोतवाली पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu