नागपुर के अन्न व औषधि प्रशासन द्वारा इतवारी स्थित 5 मिलावटी तेल कंपनियों पर सह आयुक्त चंद्रकांत पवार के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 3 लाख 72 हजार का मिलावटी माल जब्त किया गया.
अन्न व औषधि प्रशासन नागपुर के सह आयुक्त चंद्रकांत पवार को गुप्त जानकारी मिली थी कि, इतवारी बाजार में कुछ नामांकित फॉर्च्यून, जेमिनी और स्वाद ब्रांड के तेल में मिलावट की जा रही है. इसी जानकारी के आधार पर सह आयुक्त चंद्रकांत पवार के मार्गदर्शन में तेल में मिलावट और ब्राण्डेड तेल की नकल करने वाले साथ ही रिपैकिंग कर बिक्री करने वाले गुरुदेव ट्रेडींग कंपनी, लक्ष्मी ऑईल, साहील कुमार टी कंपनी, जगदीश ट्रेडींग कंपनी, और साईनाथ ट्रेडर्स इन सभी कंपनियों पर छापामार कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में 8 खाद्य तेल के नमूने जांच के लिए भेजे गए. 3 लाख 72 हजार 260 रुपये का मिलावटी माल जब्त किया. साथ ही ऐसे ही आगे भी कार्रवाई जारी रहने की जानकारी अन्न व औषधि नागपुर प्रशासन के सह आयुक्त चंद्रकांत पवार ने दी.
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu