मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड के हमले पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पलटवार किया है। अन्ना हजारे ने जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल करने की चेतावनी दी है। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने अन्ना हजारे की फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में टि्वटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि इस आदमी ने देशभर की यात्रा की थी। टोपी पहनने से कोई गांधी नहीं बन जाता। जितेंद्र आव्हाड ने अन्ना हजारे पर निशाना साधते हुए कहा था कि अन्ना हजारे के कारण देश को नुकसान हुआ है।
मानहानि केस की चेतावनी
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अब जितेंद्र आव्हाड की पोस्ट पर कहा है कि जिसने भी ऐसा कहा है। उसने गलती की है। अन्ना हजारे ने कहा कि अगर मेरे कारण देश को नुकसान हुआ है तो उन्हीं की वजह से तमाम लोगों को फायदा भी हुआ है। अन्ना हजारे ने इसी के साथ कहा है कि वह कोर्ट में केस दर्ज कराएंगे। अन्ना हजारे ने कहा कि उनकी वजह से कई कानून बने हैं। जिनसे लोगों को लाभ हुआ है। हजारे ने यह भी स्वीकार किया है कि उनके आंदोलनों से काफी कार्यकर्ताओं का नुकसान हुआ। अन्ना हजारे ने कहा कि कुछ लोगों का काम ही यही है कि वे मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए। अन्ना हजारे ने कहा कि वकील से सलाह लेकर कोर्ट में केस दर्ज करूंगा।
हजारे के बयान पर फिर वार
एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने अन्ना हजारे के बयान पर फिर से पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मेरे ट्वीट ने उन्हें जगा दिया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें कोर्ट में घसीटा जा रहा है। चलो नींद से जाग कर देखते हैं कल से जागते हैं या नहीं। अन्ना हजारे और एनसीपी के बीच तनातनी नई नहीं है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को 2011 में एक युवक ने थप्पड़ मार दिया था। उस वक्त अन्ना हजारे से पत्रकारों ने सवाल पूछा था तो अन्ना हजारे ने इस घटना का समर्थन किया था। तब एनसीपी कार्यकर्ता नाराज हो गए थे। यूपीए-2 सरकार के दौरान अन्ना हजारे ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया था। तब उन्होंने मांग की थी कि सरकार जनलोकपाल कानून लाए, ताकि इस देश में भ्रष्टाचार खत्म हो जाए। अन्ना के आंदोलन से आम आदमी पार्टी निकली थी।
Sunday, November 24, 2024
Offcanvas menu