अनिल देशमुख पहुंचे नागपुर NCP कार्यकर्ताओं ने किया जंगी स्वागत

न्यायालय से राहत मिलने के बाद पूर्व गृह मंत्री और काटोल विधानसभा के विधायक अनिल देशमुख शनिवार, 11 फरवरी यानी आज नागपुर पहुंचे। करीब डेढ़ वर्ष के बाद अपने नागपुर स्थित घर पर देशमुख के लिए स्वागत के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और ठाकरे गुट ने रैली निकालकर जंगी स्वागत किया। आप को बता दें की रविवार, 12 फरवरी को राकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार वर्धा दौरे पर आ रहे हैं. अनिल देशमुख उनके साथ दौरे में शामिल होंगे। वहीँ उल्लेखनीय है कि देशमुख के गृह मंत्री रहते हुए तत्कालीन मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह के आरोपों को आधार बनाते हुए ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था. हालांकि सुनवाई के दौरान ईडी उचित सबूत पेश नहीं कर पाई और कुछ महीनों बाद जमानत मिल गई लेकिन कोर्ट ने उन्हें मुंबई से बाहर न जाने का आदेश दिया.हालांकि 3 दिन पहले कोर्ट ने उन्हें राहत प्रदान करते हुए नागपुर में अपने घर आने की अनुमति प्रदान की. वही शनिवार को एयरपोर्ट से ही कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल ताशों के साथ विशाल रैली निकाली गई. रैली के दौरान देशमुख वर्धा रोड स्थित साई मंदिर में दर्शन के लिए भी पहुंचे. इसके बाद बर्डी स्थित गांधी स्मारक और संविधान चौक पर डॉ. आम्बेडकर की मूर्ति का अभिवादन किया फिर जीपीओ चौक होते हुए अपने घर पहुंचे। देशमुख के नागपुर पहुंचगने से पहले ही शगाहार में अनिल देशमुख के समर्थन में बैनर, होर्डिंग लगाए गए थे और होर्डिंग में अनिल देशमुख को संघर्ष योद्धा बताया गया है जबकि असत्य पर सत्य की विजय होती है साहब, आपको छोटे-छोटे अपराधों में फंसाया गया है” ऐसे नारे भी लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *