अनिल देशमुख के काटोल स्थित पुश्तैनी मकान पर ED की रेड

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और राकांपा नेता अनिल देशमुख के पैतृक आवास पर प्रवर्तन निदेशालय  ने  रविवार की  सुबह  छापेमारी की . अनिल देशमुख के दो ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की साथ ही ईडी द्वारा अनिल देशमुख के वर्ल्ड बीड़ा के मुनीम पंकज देशमुख को भी हिरासत में लेने की जानकारी मिली।

बता दे की महाराष्ट्र के नागपुर के पास काटोल के वडविहिर गांव में अनिल देशमुख का पैतृक आवास है. काटोल नागपुर जिले के 14 तालुकों (प्नखंडों) में से एक है. इन्हीं जगहों पर रविवार को ईडी ने सुबह  छापेमारी शुरू की . जानकारी मिली की  इडी की 3 से 4 टीमों द्वारा छापेमारी की गई . इस बीच अनिल देशमुख के काटोल के घर के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए , उन्होंने घोषणाबाजी शुरू कर दी . समर्थकों का आरोप है कि ईडी की कार्रवाई के नाम पर अनिल देशमुख का उत्पीड़न किया जा रहा है. रविवार से पहले शुक्रवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की 4.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर लि थी . यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के तहत की जा रही है. इस मामले में अनिल देशमुख की पत्नी से भी ईडी पूछताछ करने जा रही है. अनिल देशमुख के खिलाफ ED की कार्रवाई ईडी ने शुक्रवार को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अनिल देशमुख, उनकी पत्नी और उनकी कंपनी प्रीमियर पोर्ट लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड की 4 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. कुर्क की गई संपत्ति में मुंबई का एक रेजिडेंशियल फ्लैट शामिल है. इसकी कीमत 1.54 करोड़ है. वहीं रायगढञ में भी उनकी एक 2.67 करोड़ के मूल्य की जमीन को कुर्क कर लिया गया है. देशमुख पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए ये संपत्तियां बनाई हैं.बता दें कि इससे पहले अनिल देशमुख को ईडी ने तीन बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन अनिल देशमुख उस पूछताछ में अत्यधिक उम्र, कोरोना और तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए शामिल नहीं हुए थे. अनिल देशमुख की उम्र 72 साल है. अनिल देशमुख के बेटे हृषिकेश और पत्नी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन इन्होंने भी गवाही देने से इंकार कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *