नागपुर। (नामेस)।
बस की टिकट की अधिक दरें वसूलने को लेकर हुए विवाद में ट्रैवल्स कंपनी के संचालक भाइयों को जख्मी कर दिया गया. यह वारदात रविवार की सुबह पोद्दारेश्वर राम मंदिर के पास हुई. आरोपी मंगेश विद्याधर कातुरे (37), उसका भाई मनोज उर्फ मनीष कातुरे (35) तथा अजय चंद्रशेखर कातुरे (44) हंसापुरी, छोटी खदान है.
लोधीपुरा निवासी 29 वर्षीय दीपक पाठक रविवार को नटवर ट्रैवल्स की टिकट बुक कर रहा था. आरोपी भी ओम साई ट्रैवल्स चलाते हैं. उन्होंने एक अज्ञात यात्री से तय किराया लेकर टिकट दी. उस ग्राहक ने दीपक से किराए के संबंध में पूछा. दीपक के किराया बताने पर तय दर से अधिक पैसे लिए जाने वह यात्री आरोपियों से विवाद करने लगा. इससे आरोपी दीपक पर आगबबूला हो गए. वह गालियां देते हुए दीपक से मारपीट करने लगे. डंडे से वार कर दीपक का सिर फोड़ डाला. दीपक का भाई अंकुर उर्फ रघुनंदन पाठक बीच-बचाव के लिए आया तो उसे भी पिटाई कर जख्मी कर दिया.
संपत्ति विवाद में हुआ झगड़ा, बेटे को जान से मारने की धमकी
नागपुर।
गणेशपेठ पुलिस थाना अंतर्गत एक प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक व्यक्ति व उसकी पत्नी के साथ उसी के चाचा ससुर, सास और भाई ने मारपीट कर गाली-गलौज की। साथ ही फरियादी के बच्चे को जान से मारने की धमकी देकर घर में ताला लगाकर जबरदस्ती बाहर निकाल दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गणेशपेठ परिसर में रहने वाले फरियादी ने अपनी मालिकी का एक रूम 1997 में एक कंपनी को किराए पर दिया हुआ था। इस कंपनी द्वारा यह रूम खाली करने के बाद रविवार को फरियादी व उसकी पत्नी वहां पर साफ-सफाई करने के लिए आई हुई थी। उसी दौरान उसका चाचा और चाची के साथ उसका लड़का वहां पहुंचे और फरियादी के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके साथ ही फरियादी के सिर को दीवार से पटक कर उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दी और और कमरे को ताला लगाकर उसे और उसकी पत्नी को बाहर निकाल दिया।
फरियादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 448, 381, 323, 506, 143, 149 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।