देवलापार ग्राम पंचायत अंतर्गत आनेवाले गांव में अक्सर 4:00 बजे के बाद भी पूरा बाजार वह अति आवश्यक सेवा के साथ-साथ सभी प्रकार की दुकान शुरू रहती थी। यह आदेश पिछले आदेश अनुसार था परंतु अभी नये आदेश अनुसार 26 जुलाई तक के लिए फिर से लाॅक डाऊन बढ़ा दिया गया है। यह आदेश जिला अधिकारी द्वारा दिया गया है नये आदेशानुसार मिली जानकारी अनुसार आज ग्राम पंचायत के सचिव देवकर कम॔चारी पुलिस प्रशासन को साथ में लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया तो व्यापार शुरु दिखने पर दुकान पर जाकर बताया कि कार्रवाई में सहयोग करे सभी दुकानदारों के पास जाकर उन्होंने बताया कल से अगर नियम की आदेश की धज्जियां उड़ते नजर आयेंगे तो इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी ने सभी दुकानदारों को नोटिस बांटकर सूचना दी की 4:00 बजे के बाद संपूर्ण दुकानें बंद रहनी चाहिए ऐसा आदेश जिला अधिकारी ने दिया है उनके आदेश की अवहेलना ना होने के उद्देश से व्यापारियों ने वह आम जनता ने ग्राम पंचायत ने सहयोग करने की मांग की है।
शनिवार इतवार को भी खुला रहता है बाजार
पिछले कुछ दिनों से देवलापार ग्राम पंचायत अंतर्गत क्षेत्र के आने वाले ग्राम पंचायत अंतर्गत शनिवार इतवार को लाॅकडाउन होने के बावजूद बंद होने के वह अति आवश्यक सेवा भी 4:00 बजे के बाद बंद रखने के आदेश होने के बावजूद भी शुरू रहते हैं जिसमें असर जिन दुकानों को अनुमति नही है अक्सर वह दुकानें भी शुरू रहती है।
ऐसा नजारा देवलापार आदिवासी बहुल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी गांव देहात में देखने को मिल रहा है। हाईवे पर ढाबे वाले भी अपनी सुविधा देते हुए दिख रहे हैं कई बार तो यह ढाबे रात में भी शुरू रहते हैं।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu