अतिक्रमण के साये में नगराध्यक्ष की किराना दुकान

नगर परिषद कन्हान के सीओं राजेंद्र चिखलकुंदे के द्वारा धरमनगर क्षेत्र में तीन नागरिकों के अतिक्रमण तोडने के बाद विपक्ष के निसाने पर नगराध्यक्ष करूणा आष्टनकर की किराणा दुकान आ गई, जिसकों लेकर नगर परिषद सीओं ने 7 दिनों के भीतर किराणा दुकान तोडने का नोटिस जारी कर दिया गया. कन्हान नगर परिषद वार्ड क्रमांक 5 के अंर्तगत आने वाला धरमनगर क्षेत्र में कन्हान नगर परिषद के द्वारा पेविंग ब्लॉक्स लगाने का कार्य किया जा रहा हैं.इस निर्माण कार्य के दायरे में आ रहें तीन मकानों की सुरक्षा दिवार को नगर परिषद सीओं के द्वारा नोटिस देकर तोड दिया गया.इस प्रकरण में नागरिकों के अनुसार नगराध्यक्ष करूना आष्टनकर के इसारे पर अतिक्रमण की दिवार तोडने का आरोप लगाते हुए सानू सिद्दीकी नामक व्यक्ति के द्वारा लोहे का घन लेकर नगराध्यक्ष की दुकान तोडने का प्रयास किया गया. नगर परिषद सीओं की इस कार्यशैली पर विपक्ष के कांग्रेसी नगरसेवक नरेश बर्वे, योगेश रंगारी,मनीष भिवगडे,गुंफा तिडके, रेखा टोहने के द्वारा सवाल उठाने पर सीओं राजेंद्र चिखलकुंदे के द्वारा पुष्पा सुभाष अंबागडे को अतिक्रमण तोडने को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया. ज्ञात हो की पुष्पा अंबागडे के नाम से इस आवास में नगराध्यक्ष करूना आष्टनकर पिछले कई वर्षों से रहती हैं, तथा इसी आवास में रहकर करूना आष्टनकर के द्वारा पंचायत समिती सभापति एवं नगरसेविका सहित नराध्यक्ष का चुनाव जीत कर आई हैं. इस नोटिस के अनुसार इस अतिक्रमण को 7 दिनों के भीतर तोडना हैं, जिसमें मामला राजनितीक होने के कारण पक्ष एवं विपक्ष के बीच नगर परिषद सीओं राजेंद्र चिखलकुंदे बुरी तरह से फंस गए हैं. जबकि धरमनगर का पुरा क्षेत्र जंगल झुडपी की जगह पर बसा हैं, जिसमें सीओं राजेंद्र चिखलकुंदे के द्वारा कार्यवाही करना ही हैं, तो पूरे धरमनगर क्षेत्र के साथ कन्हान के जवाहर नगर, आनंदनगर क्षेत्र में भी करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *