सावनेर।
तहसील के खापा पुलिस थाना अंतर्गत एक 47 वर्षीय युवक की लाश सडी़गली अवस्था में मीलनेसे हडकंप मच गया। खापा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खापा पुलिस स्टेशन अंतर्गत बडेगाव महारकुंड मार्गपर नाले के करीब एक अज्ञात शव सडी़गली अवस्था में पडा होने की जानकारी थानेदार अजय मानकर को प्राप्त होते ही वे दलबल के साथ घटनास्थल पहुचे। और शिनाख्त कर शव को शवविच्छेदन हेतू नागपुर मेडीकल रवाना कर आगेकी जाँच में शुरू की। उक्त घटना की तेजीसे जांच करने में पता चला की उक्त शव नागपुर अजनी निवासी प्रदिप जनार्धन बागडे का होने की पुष्टी अजनी थाने में 16 सितंबर को दर्ज गुमशुदा रिपोर्ट के आधार पर हुयी है। सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रदिप प्रापर्टी डीलींग का कार्य करता था उसके परिजनो ने नागपुरके अजनी थाने में 16 सितंबर को उसकी गुमशुदा की रीपोर्ट लीखाई थी। शायद प्रापर्टी डीलींग के चलते उसकी हत्या कर उसका शव खापा थाना अंतर्गत बडेगाव महारकुंड के जंगल में लाकर फेके गयी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। थानेदार अजय मानकर ने अज्ञात आरोपी के खीलाफ मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू की है। घटनास्थल पर पडा शव सडागला व इतना विक्षिप्त था की, शरीरसे उठनेवाली दुर्गंधी तथा निकलने वाली इल्लीयो के कारण शव को लाना लेजाना तो दुर कोई हाथ लगाने को भी तैयार न था। ऐसे में थानेदार मानकर ने सावनेर के समाजसेवी हितेश बंन्सोड से संपर्क कर उनसे मदद की गुहार करनेपर हितेश बंन्सोड अपनी एँम्बुलेंन्स तथा सहयोगी के साथ घटनास्थल पहुचकर आपने साथी एंव पुलिस कर्मीयो की मदद से शव को शवविच्छेदन हेतू नागपुर रवाना करने में सहयोग कर सच्ची समाजसेवा का परिचय दिया। यह पहला अवसर नही जब हितेश बंन्सोड ने पुलिस प्रशासन की मदद की वे हमेशाही रास्तो पर हुई दुर्घटना तथा हर संभव मदद हेतू हमेशा ही तत्पर रहते है।