तहसील के केलवद थाना अंतर्गत नरसाला खापा के खेत में अज्ञात 40-45 वर्षीय व्यक्ति का शव मीलने से हडकंप मच गया। उक्त व्यक्ति की मृत्यु उष्मधात से होने के कयास लगा ये जा रहे है। उक्त व्यक्ति कौन है, कहा से आया इसकी केलवद पुलिस जांच कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत लू लगने से हुई होगी। घटना की जानकारी थानेदार अमित अत्राम को प्राप्त होती ही हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड को सुचना देकर उनके सहयोगीयो व्दारा शवको आगेकी जाँच हेतू मेओ हाँस्पीटल नागपुर रवाना कर थानेदार अमित अत्राम कर रहे हैं।
शव की पहचान हितज्योति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हितेश बंसोड़, जो बेघर, बेसहारा, मानसिक रूप से बीमार आदि के उत्थान के लिए काम करते हैं, जीन्होने घटनास्थल पहुचकर शवको नागपु रवाना कर घटनास्थलके कुछ फोटो और जानकारी सोशल मीडीपर जारी करने से लगभग डेढ़ घंटे के भीतर अज्ञात मृतक की पहचान आगे आई। तथा उसका नाम अरुण विश्वनाथ वाढिबा 50 पानऊबाली तहसील कलमेश्वर संपर्क किया। और मृतक अरुण वाढीबा होने की जानकारी आगे आई तथा उसके परिजनोने भी इसकी पुष्टी की। हितेश बंन्सोड की समय सुचकता से मृतक की पहचान आगे आई और आगेकी जाँच में सहुलीयत होने की बात थानेदार अमित अत्राम ने कही। वही विजय मगर, पुलिस अधीक्षक, नागपुर ग्रामीण, ने हितज्योति फाउंडेशन के संस्थापक हितेश बंन्सोड तथा उनके सहयोगियों के कार्यों की प्रशंसा की और हितेश बंसोड़ के वास्तविक सामाजिक कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Wednesday, November 27, 2024
Offcanvas menu