सावनेर थाना अंतर्गत बस स्थानक परिसरके प्रसंग लाँन से सटे नगर परिषद सावनेर के छोटे उद्यानके पेडोके करीब एक अज्ञात युवक की लाश मिलनेसे हडकंप मंच गया.
30 मई की सुबह उद्यान के कीनारे कीसी अज्ञात युवकका शव होनेकी जानकारी सावनेर थानेदार मारुती मुळूक तथा हितज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड को प्राप्त होते हे घटनास्थल पहुचकर शव का मुआवना कर उक्त शव को प्राथमिक स्वास्थ प्रशिक्षण केन्द्र सावनेर रवाना कर थानेदार मारुती मुलूक के मार्गदर्शन मे एएसआय अनील तिवारी, सीपाई रविंद्र भेलावे कर रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का शव रास्ते के कीनारे पडे होने की जानकारी प्राप्त होते ही लोगो का जमावडा लगने लगा तथा घटना की सुचना सावनेर पुलिस तथा बेसहारा, लावारिस, मनोरोगी के उत्थान हेतु कार्यरत हित ज्योती फाऊंडेशन के हितेश बंन्सोड को प्राप्त होते ही घटनास्थल पहुचकर घटनास्थल पंचनामा कर मृतक की शिनाख्त न होने से उसके शव को नागपुर मेडिकल हाँस्पीटल रवाना कर प्रसिद्धी माध्यमो से युवक की पहचान कराई जा रही है। मृतक युवक की उम्र करीब 28-30 वर्ष बताई जारही है तथा युवक करिबी मध्यप्रदेश से होने व काम के सीलसीलेमे याहा आया हो ऐसे कायस लगाये जा रहे है। युवक के शवके पास मीट्टी कलर का बँग जीसपर अनुभूती पेंच टायगर रिजर्व सिवनी लीखा हुआँ है। तथा उसके पाससे मालवीय ट्रान्सपोर्ट छिंदवाडा टीकीट प्राप्त हुयी है। इस युवक को अगर कोई पहचानता हो सावनेर पुलिस स्टेशन के 07113232209 अथवा हितज्योती फाऊंडेशन के 7888161633 पर संपर्क कर सकते है।
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu