नागपुर।
केंद्र सरकार का वादा था “अच्छे दिन” लाने का आज बेतहाशा बढ़ती महंगाई और आए दिन पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर के दाम है। जिस प्रकार से केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार ने जोर-शोर से अच्छे दिन लाने का वादा किया था आज उसके विपरीत दिनों दिन पेट्रोल-डीजल, एलपीजी के बढ़ते दाम और बेतहाशा महंगाई ने आम जनता के जीवन को परेशान कर रखा है। पेट्रोल-डीजल के दाम तो कब के सेंचुरी पार कर चुके हैं और आगे बढ़ते ही जा रहे हैं। केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया कोई भी निर्णय जनता आम जनता के हित में साबित नहीं हो रहा है और जिस प्रकार से दाम बढ़ रहे हैं आगे भी कोई उम्मीद नहीं है कि आम जनता के लिए जरूरत की चीजों के दाम कम होंगे। केंद्र सरकार केवल अपने पूंजीपति मित्रों का साथ दे रही है उनके लिए अच्छे दिन आ रहे हैं और गरीब आम जनता के लिए सरकार ने सिर्फ अच्छे दिन का लॉलीपॉप दिखाया है। आए दिन हो रही पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के खिलाफ नागपुर में युवक कांग्रेस ने इंदौरा चौक और 10 नंबर पुलिया के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भर रहे लोगों के बीच जाकर अच्छे दिन का वादा याद दिलाया जो कभी केंद्र सरकार ने जनता के साथ किया था और सभी को सरकार के वादे का लॉलीपॉप बाटा। केंद्र सरकार के खिलाफ लॉलीपॉप कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव अजीत सिंह, प्रदेश सचिव आसिफ शेख, सतीश पाली, आशीष मंडपे, प्रतिक कोल्हे, गौतम अंबादे, सचिन वासनिक, चेतन तरारे, शिलज पांडे, अनिरुद्ध पांडे, चेतन मेश्राम, प्रणय सिंह ठाकुर, रौनक नंदगावे, सारभ काड़मेघ, जैनुल ओवेश, रॉयल गेडम, आकाश इंदुरकर, तपन बोरकर, गोविन्द गौरे, पलाश लिगायत, विलियम साखरे, कुणाल निमगडे, शेख शहनवाज, भुषण पाली, विद्यासागर त्रिपाठी आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।