RFO दिपाली चौहान आत्महत्या मामले में आरोपियों पर जल्द से जल्द कारवाही की मांग करते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय मराठा महासंघ ने पत्र परिषद का आयोजन किया जिस दौरान उन्होंने इस घटना में लिप्त सभी अधिकारियो पर जल्द से जल्द कारवाही करने की मांग की और मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट मे चलाने की भी अपील की।
वासना के भूखे , वहशी , दरिंदे उपवनसंरक्षक की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर हरिसाल की आरएफओ दीपाली चौहान ने अपने सरकारी रिवाल्वर से गोली चलाकर खुद के प्राण खत्म कर दिए मरने से पूर्व वो अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक रेड्डी के नाम पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई.जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी की दूरी पर स्थित डिजिटल विलेज हरिसाल के व्याघ्र प्रकल्प में बतौर आरएफओ कार्यरतदीपाली चौहान ( उम्र 28 ) ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना २५ मार्च की थी। इस मामले में को पुलिस ने DFO शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है हलाकि इस मामले में जल्द से जल्द कारवाही की जाये साथ ही इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक में चलाया जाये ऐसी मांग मंगलवार को अखिल भारतीय मराठा महासघं द्वारा की गई।