देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शानदार शुरुआत की और खुलने के साथ ही इतिहास रच दिया. दरअसल, बीएसई का सेंसेक्स पहली बार 77,000 के आंकड़े के पार निकल गया, तो वहीं एनएसई का निफ्टी भी 23,411.90 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. बाजार में तेजी के बीच अडानी से लेकर अंबानी तक की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इस बीच मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी की एक कंपनी का शेयर तो 12 फीसदी चक चढ़ गया.
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर रॉकेट बना नजर आ रहा है. बाजार की जोरदार शुरुआत के साथ ही इस उनकी कंपनी का शेयर अपने पिछले बंद 168.20 रुपये की तुलना में उछलकर 175.00 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों के कारोबार के दौरान ये तूफानी 192.07 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. इसमें कुछ ही देर में 12 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ गई
Saturday, November 23, 2024
Offcanvas menu