नई दिल्ली। (एजेंसी)। भारत में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में 13,405 नए केस सामने आए हैं। एक दिन पहले 16 हजार लोग संक्रमित पाए गए थे। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर अंतिम चरण में है। एक दिन में 34.14 हजार मरीज ठीक हुए जबकि 235 लोगों की जान चली गई। वहीं ओमिक्रोन के एक सब वेरिएंट बीए-2 को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह तेजी से फैलने वाला है और यह खतरनाक भी हो सकता है। हालांकि भारत के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजीव जयदेवन का कहना है कि अब बीए-2 सबवेरिएंट से कोरोना की लहर आने की आशंका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इस स्ट्रेन के संपर्क में आ चुके हैं हो सकता है कि उन्हें फिर से संक्रमण न हो। देश में इसम रोज की संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि संक्रमण अब काफी कम हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 10,84,247 लोगों के टेस्ट किए गए।
मुंबई में 100 से भी कम केस
कोरोना की सभी लहरों में मुंबई बहुत ही ज्यादा प्रभावित रहा। राहत की बात यह है कि अब शहर में 100 से भी कम नए मामले मिल रहे हैं। एक दिन में 96 केस पाए गए इस तरह अब यहां ऐक्टिव मरीजों की संख्या 1415 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से केवल एक मौत हुई। 17 अप्रैल 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि मुंबई में इतने कम कोरोना केस पाए गए हैं।