नागपुर जिले में विविध स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में स्थानीय अपराध शाखा के पथक को बड़ी कामयाबी मिली है. इस पथक ने दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया तो इनके दो अन्य साथियों को कामठी से गिरफ्तार किया. एलसीबी के पथक ने इनके पास से चोरी का सामान समेत कुल 18,69,180 रुपये का माल भी बरामद कर लिया.
प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले कुछ दिनों से नागपुर के ग्रामीण भागों में चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा होने से नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने स्थानीय अपराध शाखा नागपुर ग्रामीण के पुलिस अधिकारी व अमलदार के मार्गदर्शन में इन घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई थी.
स्थानीय अपराध शाखा नागपुर ग्रामीण के पथक को गिुप्त जानकारी के आधार पर पता चला कि जिले में हुई अधिकांश चोरी की घटनाओं में शातिर अपराधी मोहम्मद शहबाज उर्फ घुंगरू मोहम्मद सलीम अन्सारी (31) कादर झंडा चौक, जूनी खलासी लाइन, कामठी और मोहम्मद जुबेल उर्फ जाबीर बरकतअली हैदरी (25) आजादनगर, ड्रैगन पैलेस के पीछे कामठी निवासी का हाथ है.
पुलिस को जानकारी मिली कि ये दोनों राजस्थान में है. पथक की 2 टीमों ने राजस्थान के जिला बारन गांव रामनगर तहसील चिपाबारोड में जाकर बड़ी होशियारी से जाल बिछाकर आरोपियों को धर दबोचा. दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सावनेर में दोनों ने एक घर में चोरी की. इसलिए दोनों को पहले तो सावनेर में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया. उनके पास से चोरी का कुछ माल भी बरामद कर लिया गया.
पीसीआर में उगले सारे राज
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दोनों का 5 दिन का पीसीआर प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने 16 वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी का माल सलाउद्दीन वल्द समसुद्दीन पठान (31) वार्ड नं. 9, इस्माइलपुरा कामठी के माध्यम से योगेश दामोदर श्रीरंग (35) रामेश्वर ढोमने नामक सर्राफा व्यापारी के घर किराये से वार्ड क्र. 2 येरखेड़ा कामठी निवासी को बेचने की बात बताई. पथक ने इन दोनों को भी हिरासत में लेकर पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया. पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया.
दोपहर के समय गिरोह देता था चोरी की वारदात को अंजाम
मुख्य आरोपी मोहम्मद शहबाज उर्फ घुंगरू मोहम्मद सलीम अन्सारी व मोहम्मद जुबेल उर्फ जाबीर बरकतअली हैदरी से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने नागपुर ग्रामीण जिले के खापरखेड़ा में 01, नरखेड़ में 03, कुही में 04, काटोल में 04, सावनेर में 01, मौदा में 01, बूटीबोरी में 01, अरोली में 01, पारशिवनी में 01 तथा वर्धा जिले में 03 व मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 01, मिलाकर कुल 21 चोरी की घटनाओं की कबूली आरोपियों ने दी. 15 मामलों में सोने-चांदी के आभूषणों समेत मोटरसाइकिल, मोबाइल, टैब, नकदी 9,000 सहित कुल 18,69,180 रु. का माल जब्त कर लिया गया. खास बात चोरी की सभी वारदात को यह गिरोह दिन के समय ही अंजाम देता था। आरोपियों से पूछताछ जारी है.
उक्त कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक संदीप पखाले के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, सहा.पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत, राजीव कर्मलवार, आशीषसिंह ठाकुर, हवलदार विनोद काले, इकबाल शेख, ज्ञानेश्वर राऊत, रोशन काले, पुलिस नायक विरेंद्र नरड, रोहन डाखोरे, विपिन गायधने, अभिषेख देशमुख, सतीष राठौड़, स्वाति हिंडोरिया, चालक अमोल कुथे, मुकेश शुक्ला के पथक ने की.