महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर Ad सतीश ऊके ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है ।आयोजित पत्रकार परिषद में सतीश ऊके ने आरोप लगाए की देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते गैरकानूनी तरीके से जूनियर इंजीनियर को Deemed Date दी ! जिसमे ज्यादातर देवेन्द्र फडणवीस के रिश्तेदार और करीबी थे, जिसके तहत देवेन्द्र फडणवीस ने करोड़ों रुपए हड़पे और घोटाले किए।
एडी सतीश ऊके ने एक बार फिर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए है । जिसमे उन्होंने दावा किया है की PWD विभाग में पद ना होके भी गैरकानूनी ढंग से 52 जूनियर इंजीनियर्स को डिमिड डेट दी गई, जिसके तहत करोड़ों रुपए हड़पे गए और करोड़ों का नुकसान भी हुआ। इतनाही नही मुख्यमंत्री रहते हुए तबके बांधकाम मंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल को गुमराह करके इस गैरकानूनी काम को कानूनी मान्यता दी गई। इसके तहत कई पात्र एवम सक्षम अधिकारियों के साथ अन्याय तो हुआ ही, इसके अलावा PWD के भर्ष्टाचारियो में से एक करोड़ों की माया जमाकर अमेरिका चला गया।
सतीश ऊके ने ये भी आराेप लगाए है की जिन अधिकारियों को गैरकानूनी ढंग से डीमीड डेट दी गई थी उसमे ज्यादातर देवेन्द्र फनवीस के रिश्तेदार और करीबी है जिसके तहत देवेंद्र फड़नवीस ने करोड़ों के घोटाले किए।आपको बता दे की एड सतीष ऊके ने इसके पहले भी देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए है जिसमे उन्होंने फडणवीस की नागपूर के एक आर्किटेक्ट के मर्डर में एहम भूमिका होने की बात की थी, जिसपर फडणवीस ने मानहानि का दावा भी किया था। अब सतीश ऊके के इस नए आरोपों पर देवेन्द्र फडणवीस क्या प्रतिक्रिया देंगे ये देखना महत्वपूर्ण है ।