फ़िरोज़ाबाद के थाना पचोखरा क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव जारखी से श्याम सुंदर और पप्पू पुत्र स्वर्गीय शंकर ओझा की पुत्री कुमारी शिवांगी जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष अजय कुमार पुत्र रामकिशन निवासी नारखी के साथ हुई फरार घर वाले परेशान
पूरा मामला थाना पचोखरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जारखी का है श्याम सुंदर और पप्पू पुत्र स्वर्गीय शंकर पूजा की पुत्री कुमारी शिवांगी जिसकी उम्र लगभग 16 वर्ष जो नाबालिक है ओझा समाज से बिलॉन्ग करती है जिसे अजय कुमार पुत्र रामकिशन जाटव निवासी जारखी बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया लगभग 1 सप्ताह से पहले घर से फरार हो गई माता पिता उसकी तलाश में खा रहे हैं दर-दर की ठोकरें
लड़के की मां से मुलाकात की तो लड़के की मां ने आश्वासन दिया दो-चार दिन में वह वापस आ जाएंगे परंतु अभी तक वह लोग वापस नहीं आए जिसकी तहरी थाना पचोखरा में लड़की के माता-पिता ने दी है अभी तक थाने में कोई नहीं की गई सुनवाई लड़की के माता-पिता थाने के रोजाना लगा रहे हैं चक्कर और लड़का अजय कुमार का भाई गुंडा किस्म का है जो कि हर रोज लड़की के मां-बाप को धमकी देता है अजय के परिवार के सभी लोग खुलेआम गांव में घूम रहे हैं पुलिस ने किसी प्रकार का नहीं लिया एक्शन पीड़ित परिवार दर-दर की खा रहा है ठोकर