फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में आज फिर हुई ट्रेन से मौत आखिर ऐसी किस पर गुस्सा जो इतनी बड़ा निर्णय अनमोल जीवन को कुछ ही छड़ में ऐसा समाप्त किया कोई सोच भी नही पाए शरीर इंसान का था जो देखते ही देखते टुकड़ों में बदल गया ट्रैन के आगे कूदकर आत्महत्या
फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केविन के पास का है एक व्यक्ति रेलवे लाइन के किनारे बैठा था इंतजार किसके में बैठा है इससे हर कोई अनजान था इस व्यक्ति को किस की प्रतीक्षा है इंतजार की घड़ी खत्म हुई रेलवे लाइन पर आती ट्रेन दिखी व्यक्ति उठा और दौड़ा और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी जिस व्यक्ति को कुछ देर पहले एक शरीर था बो टुकड़ों में तब्दील हो गया आखिर ऐसी किससे गुस्सा थी कौन सी परेशानी थी बिना बताए जीवन का ऐसा हर्ष सूचना पर दौड़ी भीड़ शरीर के टुकड़े दिखाई दे रहे थे सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गुमनाम अंजान मौत ने सबको झकझोर दिया