हिंगणघाट शहर मे शुरु हुवा आय क्लिन प्रोजक्ट बना शहर का आकर्षन केन्र्दं शहर कि दिवारे अभी बाते करने लगी 10 सहकार्यो से शूरु हुये प्रोजेक्ट मे अभी 40 सहकारी करते है सप्ताहा में एक दिन इस प्रोजेक्ट के लिऐ सहकार्य! हिंगणघाट शहर मै डाॅ गिरीष वैरभे और शैलेश मैंद द्वारा आय क्लिन हिंगणघाट संकल्पना का चौथा प्रोजेक्ट हिंगणघाट के बस स्टॅन्ड रोड पें शुरु करते हुये आज हिंगणघाट के बस स्डॅन्ड रोड के दिवालो कि साफ सफाई करते हुये दिवालो पे पेंन्टिग करते हि शहर कि दिवाले बोलने लग गई । डाॅ वरभे कि संकल्पना से शुरु हुये इस प्रोजेक्ट ने शहर वासियो का ध्यान आकर्षित करते नजर आ राहा है ।सभी मित्रो ने अपने स्वंयम खर्चे से शुरु किये आय क्लिन हिंगणघाट प्रोजेक्ट को अभी बडे प्रमान मे बढाने का मानस आय क्लिन हिंगणघाट के सदस्यो ने किया है। दस मित्रो से शुरु हुये इस प्रोजेक्ट मे आज चालीस सहकारी मित्र काम मे जूट गये । सभी आय क्लिन सहकार्यीने इस प्रोजेक्ट को बडना है तो शहर के नागरीको जूडने का आव्हान किया है इस प्रोजेक्ट के रहते जो शहर कि दिवाले कभी अनदेखी दिखती आज बोलने लगी है।