स्व उत्तमराव झोटिंग पाटिल की स्मृति में स्थानीय हिंगनघाट क्रिकेट क्लब द्वारा विदर्भ स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। 24,25,26,27 दिसंबर को किया गया था !क्रिकेट स्पर्धा शहर के नूतन स्कूल के मैदान पर आयोजित किए गए थी प्रतियोगिता 27 डिंसेबर शाम 4 बजे संमारोप हुवा और बक्षीस वितरण हुवा हिंगणघाट के मनसे जिला अध्यक्ष अतुलभाऊ इनके अध्यक्षता के रहते आयोजीत किया गया था सदर समारोह में डाॅ बी आर आंबेडकर शिक्षण संस्था के सचिव अनिलकुमार जवादे ,प्राध्यापिका श्रीमती कल्पना चिटटवार न .पा. सदस्य सौ शुभांगी डोंगरे , न. पा सदस्य सौ निता धोबे ,प्रलय तेलग ,विठ्ठल गुळघाणे, प्रहार जनशक्ती पार्टीके जिल्हाध्यक्ष गजु कुबडे ,मोनाताई रिठे , मंजुषाताई झोंटीग आदि के मौजूद मे उपस्थित संपन्न हुवा।इस वक्त पूर्व नगराध्यक्ष और खेल मार्गदर्शक गिरधर राठी को भी सम्मानित किया गया।
विदर्भ की कई प्रसिद्ध क्रिकेट टीमों ने विदर्भ स्तर के क्रिकेट स्पर्धा में भाग लिया। टूर्नामेंट का अंतिम मैच अमरावती और सदाबहार क्रिकेट क्लब हिंगनघाट के बीच खेला गया। फाइनल मैच में, अमरावती टीम ने विजय हासिल करते हूयू रु। 51 हजार का नकद पुरस्कार और ट्राॅफी दिई गई द्वितीय पुरस्कार सदाभार क्रिकेट क्लब हिंगणघाट 31 हजार रुपये नगद और ट्राॅफी दिई गई तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपये नगद कांढळी क्रिकेट क्लब कांढळी दिया गया इसके साथ अन्य प्रोत्साहाण पुरस्कार दिये गये हिंगनघाट क्रिकेट क्लब के सदस्य अजय जोटिंग, भूषण पिसे, प्रकाश वानखेड़े, दुष्यंत काले, प्रवीण चिटटवार, अमित भोमले। , मनीष तडास आदि ने आयोजन के कड़ी मेहनत लि|