प्रभाग क्रमांक २९ के रास्ते अच्छे नहीं होने,तथा कुछ कुछ जगहों पर सफाई कामगार नहीं आने और गार्डन की और अनदेखी की जा रही है ऐसी अनेक समस्याओ के मद्देनजर बुधवार को हनुमान नगर जोन ३ की साहयक मनपा आयुक्त सुषमा मानगे इनको शिवसेना की और से ज्ञापन सौपा गया। संपर्क प्रमुख आमदार दुष्यंत चतुर्वेदी इनके मगरगादर्शन में शिवसेना उपशहर प्रमुख दिपक अशोकराव पोहनेकर इनके नेतृत्व में ज्ञापन सौपा गया।