सर्राफा लाईन हिंगनघाट में 20 से 25 साल से, हिंगनघाट शहर में असामाजिक तत्व हर रविवार सुबह 8 बजे से सुबह 4 बजे तक जुआ (तास, पत्ते) खेलते थे और शाम 5 बजे से, वे शराब पीकर अशील भाषा का उपयोग रहे थे और दारु के खाली बोतलों का साम्राज्य फैला के रखते थे निनावे ने पहल की और इस समस्या के लिऐ हिंगनघाट पुलिस ,शहर के उप-विभागीय पोलिस अधिकारी और एसपी ऑफिस, वर्धा को इस समस्या के रहते निवेदन दिया .है..उसके साथ उनो बोर्ड भी लगाये है.उन्होंने अपने खर्च पर जुआ बंद करने के लिए सराफा लाइन में सुरक्षा गार्ड तैनात किए हिंगनघाट शहर के सर्राफा लाइन के व्यवसायियों का भी उनको पुरा सहयोग मिल राहा उसी प्रकार सराफा लाईन के पास के वर्धमार्न ट्रेडीग कंपनी के बाजु वाला रोड जो सपुर्ण आवागमन है
महिला और आम नागरीको वाहासे आना जाना करते थे लेकीन कुछ लोगो ने मूतारी तयार कर दिई तब उस जगाहा पें श्री निनावे सुरक्षा रक्षक तैनात कर दिये है तब अभी आम नागरीक व महिला बेझीजक जाते है इनके इस उपक्रम की शहर कि जनता सराहाना करती दिख रहि है।