शहर में कोरोना का कहर आए दिन बढ़ रहा है , हर रोज कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा ५० से ५५ के बिच काहै , लेकिन फिर भी नागरिको में जागरूकता नहीं दिख रही , और इसके मद्देनजर सत्ता पक्ष नेता अविनाश ठाकरे इन्होने शहर के कॉटन मर्केट परिसर का जायजा लिया साथ ही मास्क वितरित कर मार्केट परिसर के व्यपारियो व् ग्रहको में कोरोना को लेकर जनजागृति की है इस दौरान हमारी सवदत्ता क्षितिजा देशमुख ने सत्तापक्ष नेता ठाकरे खास बातचीत की है आयी ये डालते हैएक नजर।