राज्य सरकार के सरकारी स्कुलो के चतुर्थ क्षेणी कर्मचारी की भरती पर रोक के GR के खिलाफ शिक्षको ने उपसंचालन कार्यालय के सामने आंदोलन किया
राज्य सरकार की ओर से 11 डिसेंबर को शिक्षक विभाग के लिए एक जी आर निकाला गया जिसमे नमुद था कि भविष्य मे सभी सरकारी स्कुलो मे चतुर्थ क्षेणी कर्मचारीयो की भरती नहीं की जाएगी जिसे अब भविष्य मे कोई भी सरकारी स्कुलो मे चपरासी नहीं दिखाई देगा इसी जी आर के विरोध मे शहर के सभी सरकारी प्रणित स्कुलो के शिक्षको ने शिक्षक विधायक नागो गाणार इनके नेतृत्व मे शिक्षण उपसंचालक कार्यालय के सामने आंदोलन किया शिक्षको ने उपसंचालक को ये जी आर रद्द करणे के लिए निवेदन दीया साथही सरकारी जी आर की होली जलाई