सहाय्यक पुलिस आयुक्तालय में हुयी पार्टी का वीडियो वायरल होने से पुलिस आयुक्त ने सख्त कदम उठाया है। शांति नगर पुलिस ठाणे के तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है। सप्पति करे मामले में करवाई करने के बदले में इन पुलिस कर्मियोंने पीड़ित से मटन और शराब की पार्टी मांगी थी।