बुधवार को पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने कहा कि नेताजी शनिवार को 80 साल के हो रहे हैं और पार्टी ने डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से यह दिन खास तरीके से मनाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, ‘महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए एनसीपी सीमित लोगों के साथ मुंबई स्थित वाईबी चह्वाण सेंटर में पवार साहेब का जन्मदिन मनाएगी.’ उन्होंने बताया ‘लेकिन राज्य के 36 जिलों में होने वाली 400-500 रैली में 3 लाख लोग शामिल होंगे.’
रक्तदान शिविर भी होंगे आयोजित
अस्पतालों में खून में कमी को देखते हुए पार्टी ने 13 से 20 दिसंबर तक रक्तदान शिविर आयोजित करने का फैसला लिया है. इस शिविर के पहले दिन सांसद और पवार की बेटी सुप्रिया सुले रक्तदान करेंगी. उनके साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे भी होंगे. वहीं, पार्टी ने राज्य कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं के लिए 80 हजार नौकरियों देने का लक्ष्य तय किया है.