कोरोना संक्रमण के चलते पिछले 1 वर्ष से कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग बीमार पड़े हुए है. कोरोना की दहशत अभी भी खत्म नही हुई है. लेकिन अब डरने की जरुरत नही. केंद्र सरकार ने कोरोना बीमारी पर वैक्सीन लायी है. इस वैक्सीन का टीका कल लगाया जाएगा| सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन पुणे से नागपुर के माता कचेरी स्थित विभागीय उप-संचालक कार्यालय (स्वास्थ्य) पहुंची. इसमें कुल 1 के लाख 14 हजार डोज है. नागपुर अलावा भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, गोंदिया और वर्धा के लिए भी डोज आया है. एसी स्टोरेज में बॉक्स उतारने के बाद जिलेवार मांग के अनुपात में विभाजन किया गया. इसके बाद आइस केसाथ पैकिंग बनाकर संबंधित जिला स्वास्थ्य अधिकारी के सुपुर्द किया गया. गुरुवार तड़केसंबंधित जिलों को वैक्सीन भेज दी गई. 16 जनवरी से पहले फेज के तहत नागपुर में 20 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत होगी. नागपुर शहर के 5 केंद्रों पर 12 हजार और ग्रामीण के 7 केंद्रों पर 7800 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. इसकेबाद इन सभी को 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जाएगा.