लोकार्पण कार्यक्रम में मंच से भड़के कांग्रेस विधायक, अनूपपुर ज़िले के नगर पालिका कोतमा में 14 करोड़ के सड़क और तलाब कार्यो के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में मंच में एक साथ दिखे भाजपा के कैबिनेट मंत्री बिसाहुलाल सिंह और कांग्रेस विधायक सुनील सराफ।
मंच पर भाषण करने का मौका न देने पर नाराज हुए कांग्रेसी विधायक सुनील सराफ।मंत्री द्वारा नगर पालिका के लोकार्पण के कार्यो को कांग्रेसी विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान प्रस्तावित होना बताया।नाराज विधायक ने कहा कि भाजपा ने किया जनता का अपमान।नाराज विधायक ने बीच कार्यक्रम में मंच से किया विरोध और किया मंच का त्याग।
वही मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस के कोतमा विधायक सुनील सराफ पर हुए हमले में तंज कसते हुए कहा कि रात्रि के लगभग 2 बजे बिना सुरक्षा गार्ड के ऐसा कौन सा काम करने गए थे कि उन पर हमला हो गया, जनप्रतिनिधियों को ऐसे काम नही करना चाहिए कि आधी रात को मार खानी पड़े।