जनपद मैनपुरी के मो. असलम कस्बा घिरोर ने महिला थाना में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी सलमा पुत्री जमात अली निवासी मौहल्ला फर्रास थाना घिरोर मैनपुरी अपने प्रेमी के साथ (80000),अस्सी हजार नकदी, कपड़े व जेवर लेकर 22/11/2020 को फरार हो गई पति द्वारा तलाश करने के बाद नहीं मिली तथा फोन द्वारा पति ने बात की तो पति को गालियां देने लगी और पति को अपने पास कभी फोन न करने के लिये कहा
और धमकी देने लगी सलमा ने कहा मैं जहां हूं खुश हूं अब तेरा मुझसे कोई वास्ता नहीं है तथा यह भी कहने लगी की मैं तुझे नहीं पहचानती पीड़ित असलम ने पुलिस अधीक्षक व महिला थाना मैनपुरी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी