खबर अमानगंज तहसील के ग्राम पंचायत सुनवानी कलां मे किसान महासम्मेलन का लाइव प्रसारण दिखाया गया जहां भाजपा सरकार द्वारा किसानों के खाते मे भेजी गई राशि एवं किसान हितग्राहियो को खरीफ कि फसल 2020कि फसल कि क्षतिपूर्ति राहत राशि के बारे मे बताया गया साथ हि भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे मे बताया गया
जिसमे समस्त पंचायत सचिव को शाशन की योजनाओं का लाभ समस्त लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए जिसमें उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जागेस्वर शुक्ला सचिव भीमसेन पटेल रोजगार सहायक सचिव अभिनव चंद्रपुरिया सुनवानी कलां हल्का पटवारी कौशलकिसोर,रामअवतार चंद्रपुरिया,अवध चंद्रपुरिया ,मनोज सोनी,प्रमोद बिलौहा, सतीश चौबे, संतोष चौबे और किसान भाई सम्मिलित हुए