शहर में अपराधो का दर चरण पर है इसी बीच गुरूवार २४ दिसंबर को बेलतारोड़ी थाना अंतर्गत हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के 2019 के रिपोर्ट के मुताबिक देश के बड़े शहरो को पीछे छोड़ हत्याओ के मामले मे दूसरे नंबर पर आ गई है। ओर इसी के बीच बेलतरोड़ी थाना अंतर्गत हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। दरसअल हुआ ये कि गुरूवार २४ दिसंबर को firyadi कुणाल रुढ़े आपनी मु बोली बहन को बेलतरोडि पोलिस थाना अंतर्गत आने वाले केक हाउस इस दूकान में लेने गया था। जिसके बाद आरीपी कुणाल वाघमारे, आकाश गडलिंक, रिषभ रामटेके, ने रोष की भावना से फिर्यदी की हत्या करने के उद्देश्य से चाकू, पत्थर,और काच के tukado से मारने का प्रयास किया। जिसकी firyad फरियादी ने बेलतारोडि थाना अंतर्गत लिखवाई है। और पोलिस द्वार आरोपियों के खिलाफ bhandavi की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, व आगे की जांच जारी है।