बिजली का कनेक्शन काटने से गुस्साए एक व्यक्ति ने बुधवार को महावितरण कार्यालय के सामने केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की. लेकिन विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के कार्यकर्ता और पुलिस की मध्यस्थता से उसे बचा लिया गया.
राजेश बंड पुरानी मंगलवारी इलाके में रहते हैं. वह टिफिन पहुंचाने का काम करते हैं. कोविड काल के दौरान का 65 हजार रुपयों का बिजली बिल उन पर बकाया था. आज जब उनका कनेक्शन काटा गया तो गुस्साए बंड सीधे वर्धमान नगर के कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों से विनती की लेकिन जब किसी ने उनकी न सुनी तो उन्होंने कार्यालय के बाहर निकल कर खुद पर केरोसिन छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश की. हालांकि पुलिस और नागरिकों की वजह से उन्हें बचा लिया गया.
उधर, महावितरण ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि यह मामला जानबूझकर कराया गया है. बकाया बिल के लिए लंबे समय से कहा जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी बिल भरने की बजाय बंड विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे.