नागपुर में दिसंबर के समान ही जनवरी के पहले सप्ताह में भी ठंड बिल्कुल नदारद दिख रही है. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, परिणामस्वरूप मंगलवार को दिन और रात का तापमान क्रमश: 2.8, 2.4 डिग्री चढ गया. रात का तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक 17 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.