नए साल के पहले ही दिन से कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को 423 नए पॉजीटिव मिले और 11 की मौत हो गई. जबकि 294 स्वस्थ हुए. अब तक 117645 स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 93.55 फीसदी हो गया है. कुल संक्रमितों की संख्या 125755 हो चुकी है और कुल मृतक 3976 है|