पुरानी दुश्मनी के रहते धारदार हथियार से समद्रपुर तालुका के वासी गांव में एक व्यक्ति की हत्या की घटना का खुलासा रविवार को सुबह करीब 7 बजे हुआ। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने कुछ घंटों के भीतर मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वासी गांव में नेताजी विद्यालय के सामने 43 वर्षीय परमेश्वर जनार्दन वागदे इनको किसिने धारदार शस्त्र से हत्या का मामला सामने आया। इसी गांव के 55 वर्षीय अपूर्व गोपालराव नगराले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। म्रूतक परमेश्वर जनार्दन वागदे को शराब की लत थी। और वो हमेशा आरोपि कि पत्नि जो अंगनवाडि सेविका है उनको आक्टोबर 2020 गालिगलौच कि थि उसकेबाद दोनों के बीच तूतूमैमै हूई थी। इसके बाद म्रूतक हमेशा आरोपी को शराब पीकर मारने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने और उसके परिवार को मारने की धमकी दे रहा था। यहां तक कि 19 मार्च की रात को म्रूतक
परमेश्वर जनार्दन वागदे ने शराबके नशेमे गालिगलौच की थि।उसि बात के घूस्से में आरोपीने धारदार हथियार से वार कर नेताजी विद्यालय के सामने सुबह करीब 7 बजे उनके घर के पास छोड़ दिया और वहां से चले गए। पूलिसने आरोपी अपूर्व गोपालराव नगराले को उनकी बहन सुचिका नागराले के घर से नंदोरी में 6 बजे गिरफ्तार किया गया।आगे कि कारवाई पुलिस अधिक्षक प्रशांतजि होलकर,अप्पर पूलिस अधिक्षक यशवंत सोलंके,उपविभागिय पूलिस अधिकारि दिनेश कदम इनके मार्गदर्शन मे गिरड थाने के थानेदार सूनिल दहिभाते,पूलिस उपनिरीक्षक दिलीप निंबालकर, पुलिस कर्मी प्रशांत थोंबरे, रवि घाटूर्ले, योगेश सोरटे, नरेंद्र बेलखेडे आदि कर रहे हैं।