नागपुर के ऊंट खाना चौक स्थित दही पूरा लेआउट में ,अज्ञात व्यक्तियों ने बीती रात 2:00 बजे के आसपास घर के सामने खड़ी कारों में आग लगा दी, जिसमें 3 कार पूरी तरीके से जल गई है ,आग किसने लगाई, क्यों लगाई इसकी जांच पुलिस कर रही है, एक लाइन में एक लगभग 10 से 12 कार पार्क की गई थी, 3 कारों को लोगों ने ढक के रखा था, उन्हीं कार को जलाई गया जो कार्य ढक के रखी गई थी,