गणेश जयंती के उपलक्ष में सोमवार को शहर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तो का ताता लगा हुआ था , साथ ही अष्टविनायक मित्र मंडल द्वारा टेकड़ी मंदिर में ११०० किलो के लड्डू कामहाभोग भी लगाया गया , जिसका लाभ यह दर्शन के लिए आये भक्तो ने लिया है।