पारशिवनी शिवाजी चौक पर बुधवार की रात हुई ददॅनाक धटना ।
नागरिकों न कीया रस्ता जाम। अधिकारीयों पर हो पुलिस विभाग मै अपराध दजॅ। गतिरोधक लगाने की माग को लेकर लोगो ने किया रस्ता रोको। दोने और वाहन रुकने से वाहनों की लगी लंबी लंबी कतारे। सुबह से ही शिवाजी चौक पर धटना की वजह से लोगो मे था प्रशासन के खिलाफ धुससा ।
पारशिवनी ÷ पारशिवनी शहर के शिवाजी चौक पर बुधवार की रात 11 बजे पारशिवनी शिवाजी तिन युवक खाना खाकर मोटरसायकल बसथानक की और सै शिवाजी चौक होते हुये शहर की और आ रहै थे ।उसी बिच सावनेर रामटेक रोड शिवाजी सै गुजरती टॅवल बस सै तिनो युवक जा भिडे ।जिसमे प्रतयक्षदशिने बताया की मोटर सायकल के फूजॅ फुजॅ हवा मै बिखर गये ।वही तीनों युवक बस की चपेट मै आने से गंभीर रूप से घायल हुये ।तुरंत इस धटना की जानकारी पारशिवनी पोलीस विभाग को दि गई तुरंत पोलीस धटना स्थल पर आकर वालो को ग्रामीण अस्पताल ले गये । गंभीर रुप से धायल होने से तुरंत धायल युवकों को नागपुर ले जाते समय दो युवकों की मौत हो गई तो एक युवक मौत सै अस्पताल मै लड रहा है ।जो गंभीर हालत होने की जानकारी प्राप्त हुई।
वही धटना की खबर जैसे ही शहर मै फैली लोगो मै प्रशासन के खिलाफ आक्रोष दिखा। वही गरवार का सुबह सि ही लोग धटना स्थल की और आते हुये प्रशासन क खिलाफ नारेबाजी की ।वही अधिकारी यो कै लापरवाह कायॅ के होते।हुये यह भिषन धटना मै युवकों को जान गवाई पडी। सुबह से ही शिवाजी चौक पर लोगो की भीड़ जुटने सै वहा पर जमघट जमा होकर बिच रास्ते मे ही लोगो धरनि दिया ।जिस वजह से दोनो तरफ के वाहनों के पैयये जाहा के वहा रुकने से शिवजी चौक से दो की, मी, की लंबी वाहनों की कतारे लगी थी जिस सै टृक ,बस, छोडे बडे वाहन आगे जा नही सके। , हालात को देखते हुये पारशिशनी पोलीस विभाग ने रामटेक , देवलापार , कनान सै पुलीस बल बुलाया ।जो कीसी भी आपातकालीन सथिती सै निपटा जा सके। सुबह सै दोपहर 3 बजे तक आदोलन कारी डटे रहै
वही संबधित अधिकारी ने यहा पर छोटे गतिरोधक लगाने की बात कबुल की । वही वहा हायमासट लाइट सुरु करने का भरोसा दिया । यहा काम सुरु करने का कबूल करते ही आदोलन कारी का धुससा शांत होते आंदोलन समाप्त कीया गया। मुतक यश अपने मित्र अनूप और लकी के साथ
एम एच ४० बी बी क्रमांक की मोटरसायकल सै खापरखेडा की और सै पारशिवणी शहर मै जा रहा था।इसी बीच . आमडी फाटा की और सै सावनेर की और गुजरने वाली एम पी ४८ पी ० २९१क्रमांक की ट्रॅव्हल बस ने मोटरसायकल को टक्कर मारी . जिसमे यश भालेराव व अनुप पनवेलकर ये दोनो ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया। तो लकी चव्हाण
नामक युवक धायल हुआ।उसे सरकारी अस्पताल नागपुर भैजा गया । ट्रॅव्हल चालक न आपनी गाडी खापा पोलीस स्टेशन मै जमा की .ट्रॅव्हल चालक प्रकाश डहारे (४५,मौत राहणार मूलताई) इसे गिरफ्तार किया गया।