राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता जितेन्द्र आव्हाड ने पुर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर किए व्यंग का प्रतिउत्तर दिया जीस पर पुर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नाविस ने अपनी पतिक्रिया व्यक्त कि। इस दौरान फड़नाविस का कहना था कि जितेन्द्र आव्हाड इन्हे भूलने की बीमारी हो गई हैं क्यूंकि महाराष्ट्र की सरकार हि इकलौती ऐसी सरकार है जिसने अब तक किसी तरह की कोई मदत नहीं की है। पत्रकारों से बातचीत करते दरमियान उन्होनें ऐसा वक्तव्य किया।