वाड़ी में अवैध सिलिंडर की जमाखोरी करने वाले एक ट्रेडिंग कंपनी पर वाड़ी पुलिस के डीबी स्कॉट ने छापा मारा कार्रवाई की।जिसमे करीब 18 सिलिंडर को जब्त किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड़ी एमआईडीसी टी पॉइंट पर नरेश ट्रेडिंग कंपनी ने अपने फायदे के लिए बिना अनुमति से सिलिंडर की जमा खोरी की गई थी।गुप्त सूचना के आधार पर 12 जनवरी को वाड़ी पुलिस ने छापा मारा ।जिसमे करीब 18 सिलिंडर अलग अलग कंपनी पकड़े गए।बताया गया कि कही सालों से घरगुती व कमर्शियल वापर में आनेवाले सिलेंडर की जमाखोरी कर बेचने का कारोभार कर रहा था।नागपुर ग्रामीण तहसील की पुरवठा निरीक्षक आंचल बांगरे को सूचन दी गई।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे व कार्रवाई की।अलग अलग कंपनी के 18 सिलेंडर जिसकी कीमत 26,600 बताई गई। वाड़ी शहर में सिलिंडर की जमाखोरी का यह पहला मामला है।सिलिंडर की जमाखोरी के कारण उपभोक्ताओं को सिलिंडर की कमी होती है।अपने फायदे के लिए जमाखोरी करने वाले नरेश ट्रेडिंग कंपनी के नरेशचंद्र महेशचन्द्र अग्रवाल के खिलाप वाड़ी पुलिस ने धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया। यह कारवाई पोलिस उपायुक्त सारंग अवाड, सहाय्यक आयुक्त अशोक बागुल, पीआय प्रदीप सूर्यवंशी इनके मार्गदर्शक में डीबी पथक इंचार्ज पीयसआय अभिनाश जायभाए,एचसी सुनिल मसके आगे की कार्रवाई कर रहें है।