घर से नाराज़ होकर निकली सात वर्षीय बालिका को पुलिस ने पड़ोसी जनपद से तलाश कर उसके पो परिजनो को करीब आठवें दिन सौंपा । थाना कोतवाली शहर पुलिस ने गुमशुदा सात वर्षीय बालिका को सकुशल सोनभद्र से बरामद किया । एक रिपोर्ट शहर कोतवाली इलाके के तरकापुर निवासिनी आकांक्षा 08 दिसम्बर 2020 को दोपहर अपने घर से बिना बताये कहीं चली गयी थी । काफी तलाश के बाद उसका पता न चलने पर दूसरे दिन 09 दिसम्बर को आकांक्षा की मां पूजा पत्नी राजन शुक्ला ने थाना कोतवाली शहर पर लिखित सूचना दी । सूचना पर थाना कोतवाली शहर पर धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर तलाश में जुट गई । 14 दिसम्बर को सोनभद्र के थाना राबर्ट्सगंज के चौकी कस्बा राबर्ट्सगंज पुलिस के सहयोग से बरामद कर आज उसे अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बालिका के पिता राजन को सकुशल सुपुर्द किया ।