मथुरा गिरिराज धाम गोवर्धन के जतीपुरा परिक्रमा मार्ग पर स्थित हरजीकुण्ड पर रविवार को छप्पन भोग फूल बंगला व भजन संध्या का हुआ आयोजन।गिरिराज जी के छप्पनभोग के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने लगाए गिरिराज महाराज के जयकारे।वही भजन संध्या पर भजनों पर थिरकते नजर आए श्रद्धालु।
वही आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन 24 वर्षो से हो रहा है।अबकी बार कोरोना जैसी बीमारी की वजह से हल्के रूप में यह आयोजन किया गया।और हम गिरिराज महाराज जी से यही प्राथना करते है कि जल्दी से जल्दी इस देश को कोरोना महामारी बीमारी से निजात मिले।
इस मौके पर कमेटी के हरि सुरेश महाराज हरि कौशल महाराज बसन्त गुप्ता जी कृष्ण कुमार अग्रवाल विष्णु खण्डेलवाल कुंजबिहारी खण्डेलबाल श्याम वाष्णेय अतुल गुप्ता जै हिन्द बंशल बिट्टू शर्मा योगेश दूद्वेदी संजीव नागर आदि लोग मौजूद रहे।पंडित श्री चंद्र लाल शर्मा जी पंडित सत्यवान शर्मा आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी सतीश पाराशर संतोष चतुर्वेदी लाला व्यास गोपाल शरण सारस्वत सुरेश चंद्र शर्मा गोविंद बोहरे गोविंद पचौरी श्याम लाल शर्मा वंशी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।