कामठी. नए साल की शुरूआत के साथ कोरोना संकट को लेकर आज कामठी वासियों को बडी खुशखबरी मिली. कोरोना टीका का ड्राय रन आज शनिवार को कामठी के उपजिला अस्पताल में जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे तथा नागपुर जिला परिषद के कार्यपालन अधिकारी योगेश कुंभेजकर की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। इस ड्राय रन में पहला डमी टीका उपजिला अस्पताल के अधीक्षक राजेंद्र वैरागडे को दिया गया।सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चले इस ड्राय रन व्यवस्था के तहत उपजिला अस्पताल के 25 हेल्थ वर्कर तथा 4 टीकाकरण अधिकारी शामिल हुए। इन 25 हेल्थ वर्कर को एप् के माध्यम से मैसेज भेजे गए। पहले 5 हेल्थ वर्कर को केंद्र पर बुलाया गया। टीकाकरण के बाद संबंधित हेल्थ वर्कर की देखरेख की गई। यह प्रक्रिया 25 हेल्थ वर्कर के टीकाकरणतक चली। एक के माध्यम से पंजीयन के अनुसार टीकाकरण का नंबर लगाया गया। जिनका टीकाकरण करना था, उन्हें एप के माध्यम से मैसेज भेजे गए। जिन्हें मैसेज प्राप्त हुआ वे ही इस डमी टीकाकरण के लिए उपस्थित हुए। इस डमी टीकाकरण के लिए उपजिला अस्पताल में तीन कक्ष तैयार किए गए थे। जिसमें बिजली, इंटरनेट और सुरक्षा के साथ प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष और निरीक्षण कक्ष उपलब्ध किया गया। इस उपजिला अस्पताल में चार व्हॅक्सिनेटर्स के साथ ही एक परिचारिका, एक सुरक्षा गार्ड, एक डाटा एन्ट्री आॅपरेटर तथा एक सहायक ऐसे कुल आठ व्यक्तिओं को तैनात किया गया था। इस डमी टीकाकरण के तहत टीकाकरण हेतु एनराॅल किया गया कर्मचारी आने के पश्चात उसका नाम सूचि में है या नहीं यह जांचा गया। उसके पश्चात उसे सैनिटाइज किया गया। पश्चात उसे टीकाकरण रूम में भेजा गया। आॅनलाईन एप पर उसका नाम दर्ज किया गया। टीकाकरण होने के पश्चात उसे रिएक्शन संभावना को देखते हुए उसे अलग कमरे में रखा गया। इंट्री पूरी होने के पश्चात टीका प्राप्त हुए कर्मचारी को मोबाईलपर मैसेज आने के पश्चात एक-एक को कमरे से बाहार छोडा गया। इस ड्राय रन में जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे, जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कंुभेजकर के साथ जिला शल्य चिकित्सक देवेंद्र पातुरकर, पंचायत समिति कामठी की खंड विकास अधिकारी अंशुजा रगटाटे, तहसीलदार अरविंद हिंगे, नगर परिषद के मुख्याधिकारी संदीप बोरकर, उपजिला अस्पताल की वैद्यकिय अधीक्षक डा. नैयना धुमाले, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी संजय माले, डा. श्रध्दा भाजीपाले, डा. अली, डा. शीतल आगलावे, प्रतिभा कडू, अरूण नागरे, परिचारिका उज्ज्वला वाघमारे आदि की प्रमुखता से उपस्थिति रही।